Total Pageviews

Wednesday, 25 July 2018

लौकी में फल नहीं बन पा रहे हैं

प्रश्न: लौकी में फूल तो बन रहे हैं पर फल नहीं आ रहे हैं, कृपया उपाय बतायें ? 
उत्तर: बेल को पलटायें, बेल की मुख्य शाखा को सबसे ऊपर की ओर से, एक ऊँगली नीचे से तोड़ दें जिससे मादा फूल आना प्रारम्भ हो जायेंगे जिसमें फल आयेंगे। 
अभी जो फल आये हैं वे नर फूल हैं जिसमें फलन नहीं होता है ।

No comments:

Post a Comment