Total Pageviews

Tuesday 7 August 2018

टमाटर के पौधे में मच्छर तथा रोग नियंत्रण

प्रश्न: टमाटर के पौधों की पत्तियाँ काली पड़ रही है तथा पत्तियों में छेद हो रहे हैं,  मच्छर भी दिख रहे हैं, कृपया उपाय बतायें ?
उत्तर: टमाटर के पौधों में लैम्डासायहैलोथ्रिन एवं थायमिथॉक्ज़ाम की मिश्रित दवा 5 मिलीलीटर प्रति टंकी की दर से प्रति एकड़ 15 से 20 टंकी दवा के घोल का छिड़काव करें लगभग 6 से 7 दिन बाद मैटालैक्सिल और मैंकोज़ैब की मिश्रित दवा 35 ग्राम प्रति टंकी पानी मे घोलकर, प्रति एकड़ 15 से 20 टंकी दवा के घोल का छिड़काव करें।

No comments:

Post a Comment