Total Pageviews

Sunday, 8 July 2018

अनार का आकार नहीं बढ़ रहा है

प्रश्न:अनार का आकार नहीं बढ़ रहा है कृपया उपाय बतायें ? 
उत्तर: कृपया  अनार के पेड़ के नीचे गुड़ाई कर सफाई करें केवल मुख्य तना रहने दें।इसके उपरांत 200 ग्राम सुपरफॉस्फेट + 20 ग्राम यूरिया + 10 ग्राम +10 किलो गोबर की पकी  हुई खाद,  झाड़ की छाया (दोपहर को जब सूर्य भगवान सिर के ऊपर हों तब) के बाहरी सीमा पर चारों ओर नाली बना कर, यह खाद दें -सादर

No comments:

Post a Comment