Total Pageviews

Monday 30 July 2018

प्रश्न:सोयाबीन की पत्तियाँ पीली छींटदार पीली पड़ रही हैं, कृपया उपाय बतायें ?

उत्तर:सोयाबीन के पौधे की पत्तियाँ छींटदार पीली पड़ रही हैं, यह पीला वेन मोज़ैक का संक्रमण है। जिन पौधों के पत्ते पीले पड़ रहे हैं उन्हें जड़ से उखाड़कर ज़मीन में दबा दें अथवा जड़ से उखड़े हुए पौधों को डी. ए. पी. की बोरी में रखकर, बोरी का मुँह बंद करके खेत से बाहर लाकर जला दें।
इसके उपरांत प्रति एकड़ थायोमैथाक्ज़ाम 8 ग्राम अथवा इमिडाक्लोप्रिड 8 मिलीलीटर प्रति टंकी पानी में घोलकर, प्रति एकड़ 15 से 20 टंकी दवा का छिड़काव करें।

Sunday 29 July 2018

अनार की अच्छी किस्म

प्रश्न:अनार की अच्छी किस्मों का नाम बतायें?
उत्तर: भगवा एवं सुपर भगवा अनार की   अच्छी किस्में हैं - सादर।

धान में खरपतवार नियंत्रण

प्रश्न: अभी धान 20 दिन से कम का है जिस में खरपतवार आ रहा है कृपया उपाय बतायें ?
उत्तर: जो धान अभी 20 दिन से कम का है, इस धान में खरपतवार नियंत्रण हेतु बीस्पाइरीबैक सोडियम सॉल्ट नामक दवाई,100 मिलीग्राम, 15 से 20 टंकी पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करें - सादर।

धान में खरपतवार नियंत्रण

प्रश्न:धान में  अधिक खरपतवार की समस्या हो रही है कृपया उपाय बतायें ?
उत्तर: फिनॉकज़ाप्रॉप खरपतवारनाशक दवाई 250 मिली लीटर 200 लीटर पानी में मिलाकर,साथ में कोई चिपकाने वाला पदार्थ मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें -सादर।

उड़द की पत्तियों में छेद का नियंत्रण


प्रश्न:  उड़द  की पत्तियों में छेद हो रहे हैं,कृपया  नियंत्रण का उपाय बतायें ?
उत्तर: थायोमैथाकज़ाम + लैमडा साईलथ्रिन की संयुक्त कीटनाशी दवा  5 मिली लीटर दवा प्रति टंकी पानी की दर से घोलें तथा प्रति एकड़ 15 से 20 पम्प घोल का छिड़काव सभी दलहन फसलों में छिडकाव कर सकते हैं। इस उपाय से कुछ सीमा तक पीला मोज़ैक फैलने में भी नियंत्रण होगा, इस रोग को फैलाने वाली सफेद मक्खी भी इस दवा से  नियंत्रित होगी।

Friday 27 July 2018

संतरे के फल के छोटे आकार का नियंत्रण

प्रश्न: संतरे केे फल छोटे आकार के बन रहे हैं कृपया उपाय बतायें ? 
उत्तर:150 ग्राम एन.पी.क. 19:19:19 को एक टंकी  पानी में  घोल कर मिश्रण तैयार करें. इस तरह की 10 टंकी मिश्रण, प्रति एकड़ छिड़काव करें.   

आलू एवं टमाटर में झुलसा का नियंत्रण

प्याज़ की रोपाई

प्रश्न: प्याज की रोपाई किस प्रकार करें ?

उत्तर: प्याज़ की रोपाई तैयार खेत में करें. रोपाई के उपरांत ही सिंचाई  करें. प्रति एकड़ 50 किलोग्राम डी.ए.पी., 15 किलोग्राम सल्फर का प्रयोग रोपाई के पूर्व करें.   

गेहूँ में खरपतवार नियंत्रण

गेहूँ की संकरी एवं चौड़ी पत्ती के खरपतवार का एक साथ नियन्त्रण करने के लिये क्या उपाय अपनायें ?
गेहूँ की संकरी एवं चौड़ी पत्ती के खरपतवार का एक साथ नियन्त्रण करने के हेतु सल्फोसल्फ्यूरॉन75 प्रतिशत + मैट्सल्फ्यूरॉन प्रतिशत की 40ग्राम मात्रा को 30 दिन पुरानी फसल पर600लीटर पानी में घोल कर छिड़कें. ध्यान रहे घोल छिड़कते समय खेत में नमी होना आवश्यक है. 

मूँग की फसल में खरपतवार नियंत्रण

प्रश्न:मूँग की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु रासायनिक उपचार कृपया बताये ?
उत्तर: मूँग में 400 मिली लीटर दवा इमिज़ाथापर दवा 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

Wednesday 25 July 2018

मक्के की फसल में पत्ती मोड़क का नियंत्रण


प्रश्न: मक्के की पत्तियाँ मुड़ रही हैं, कृपया उपाय बतायें ? 
उत्तर: मक्के में पत्ती मोड़क कीट के संक्रमण
की संभावना दिखाई पड़ती है इसके नियंत्रण हेतु इंडॉकसाकार्ब नामक दवाई 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से प्रति एकड़ 200 लीटर घोल का छिड़काव करें।

लौकी में फल नहीं बन पा रहे हैं

प्रश्न: लौकी में फूल तो बन रहे हैं पर फल नहीं आ रहे हैं, कृपया उपाय बतायें ? 
उत्तर: बेल को पलटायें, बेल की मुख्य शाखा को सबसे ऊपर की ओर से, एक ऊँगली नीचे से तोड़ दें जिससे मादा फूल आना प्रारम्भ हो जायेंगे जिसमें फल आयेंगे। 
अभी जो फल आये हैं वे नर फूल हैं जिसमें फलन नहीं होता है ।

Monday 23 July 2018

चने में खूंटी का उपयोग और इल्ली का नियंत्रण

प्रश्न: कृपया चने की इल्ली का नियंत्रण का उपाय बताने का कष्ट करें ?

उत्तर: फूल अवस्था में प्रति एकड़ अंग्रेज़ी की टी आकार की अथवा वाय आकार की 20 खूँटियाँ लगायें जिसमें चिड़िया आ कर बैठें और इल्लीयों को चुनचुन कर खेत से ले जायें. फल अवस्था पर कृपया यह खूँटियाँ हटा दें अन्यथा चिड़िया घेंटियों को नुकसान पहुँचायेंगी.  

Friday 20 July 2018

चने की इल्ली का नियंत्रण

प्रश्न: कृपया चने की इल्ली के नियंत्रण के बारे में बतायें? 

उत्तर: चने की इल्ली के नियंत्रण के लिये इंडॉक्साकार्ब दवा 1 मिली लीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर घोल तैयार करें. प्रति एकड़ 13 टंकी दवा के घोल क छिड़काव करें. अन्य दवा है-ऐमामैक्टिन बैंज़ौयेट दवा 1 मिली लीतर प्रति लीटर पानी में घोलें तथा प्रति एकड़ 13 टंकी दवाई के घोल का छिड़काव करें. 

आम के बौर झड़ने से बचने के उपाय

प्रश्न: विपरीत मौसम में आम के बौर न झड़ें, इसका उपाय कृपया बतायें ? 

उत्तर: आम के बौर पर सल्फर 80 डब्लयू. पी. दवा 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें इससे लाभ होगा।


Wednesday 18 July 2018

धान की बेहद पीली पड़ने का उपाय

प्रश्न: बेहन की डाली ऊपर की पीली हो रही है भैय्या का का करे
उत्तर: बेहन में 20 से 25 किलो यूरिया प्रति एकड़ तथा एक हफ्ते बाद 8 से 10 किलो प्रति एकड़ जिंक सल्फेट  का भुरकाव करें .

Tuesday 17 July 2018

धान में प्री-इमर्जेन्स खरपतवारनाशक का उपयोग

प्रश्न:धान में कौन सा प्री-इमरजेंस (धान बोने के बाद तथा उगने के पहले) खरपतवार-नाशक उपयोग में लाया जा सकता है, कृपया बतायें।
उत्तर: धान बोने के बाद तथा उगने के पहले २.५ ग्राम प्रैटिलाक्लोर 50 % ई.सी. प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। रक एक एकड़ खेत मे लगभग 12 से 15 पम्प खरपतवार-नाशक का छिड़काव करें ।

नींबू के फल फटने के नियंत्रण का उपाय

प्रश्न: नींबू का फल फट रहा है, कृपया नियंत्रण का उपाय बतायें ?
उत्तर:अगली बार फूल अवस्था में नींबू प्रति पेड़ 10 ग्राम बोरैक्स गोबर की पकी हुई खाद में मिला कर थाले में गुड़ाई कर मिला दें। फल आने की स्थिति में कोई उपचार नहीं है।



Sunday 15 July 2018

अवर्षा की स्थिति में धान की रोपाई ?

प्रश्न:पानी नही गिर रहा है  क्या धान का रोपा लगाया जा सकता हैं ? 
उत्तर:पानी न गिरने के साथ यदि तापमान भी ज़्यादा है तो कम दिन का रोपा मत लगाएं। परिपक्व रूप भी तभी लगायें जबकि आप के पास अवर्षा की स्थिति में सिंचाई करने की सुविधा उपलब्ध हो।

Friday 13 July 2018

सोयाबीन में पीला मोज़ैक के नियंत्रण का उपाय

प्रश्न: सोयाबीन के पौधों के पत्ते छींटदार पीले
हो रहे हैं कृपया पीला मोजैक को नियंत्रित करने का उपाय बतायेें ?
उत्तर: सोयाबीन के पौधे में, पीला मोज़ैक का संक्रमण दिख रहा है जो कि वायरस के कारण होता है।
इस रोग से प्रभावित पौधों को आहिस्ता से जड़ से उखाड़ कर प्लास्टिक के बोरे में मुँह बंद कर खेत से दूर ले कर ज़मीन में गाड़ दें।
खेत से प्रभावित पौधों को उखाड़ कर अलग करने के उपरांत, पीला मोज़ैक रोग को फैलाने वाले रसचूसक कीट को नियंत्रित करने हेतु सिस्टमिक कीटनाशी दवा जैसे थायोमैथाकज़ाम दवा 8 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी मे अथवा इमिडाक्लोप्रिड दवा 8-10 मिलीलीटर प्रति 15 लीटर पानी मे मिला कर छिड़काव करें।

Tuesday 10 July 2018

सोयाबीन के पीले पड़े पत्ते का उपचार

प्रश्न: सोयाबीन के पत्ते पीले पड़ रहे हैं कृपया
उपचार बतायें ?
उत्तर: यह क्लोरैसिस है सोयाबीन के पौधे में। थोड़ा सा इंतज़ार करें, वर्षा होने के साथ इस स्थिति में सुधार हो जायेगा यदि स्तिथि  में सुधार न दिखे तो सोयाबीन के पौधे में यदि ऊपर की नई पत्तियाँ पूरी तरह पीली पड़ रही हों तो 80 डब्ल्यू.पी. की 2.5 ग्राम से 3 ग्राम प्रति लीटर में घोल कर छिड़काव खेत में करें - सादर, डॉ. केवल सिंह बघेल सर की अनुशंसा 💐💐

Sunday 8 July 2018

अनार का आकार नहीं बढ़ रहा है

प्रश्न:अनार का आकार नहीं बढ़ रहा है कृपया उपाय बतायें ? 
उत्तर: कृपया  अनार के पेड़ के नीचे गुड़ाई कर सफाई करें केवल मुख्य तना रहने दें।इसके उपरांत 200 ग्राम सुपरफॉस्फेट + 20 ग्राम यूरिया + 10 ग्राम +10 किलो गोबर की पकी  हुई खाद,  झाड़ की छाया (दोपहर को जब सूर्य भगवान सिर के ऊपर हों तब) के बाहरी सीमा पर चारों ओर नाली बना कर, यह खाद दें -सादर

प्रश्न: अनार का आकार नहीं बढ़ रहा है कृपया उपाय बतायें ?
उत्तर: कृपया अनार के पेड़ के नीचे गुड़ाई कर सफाई करें केवल मुख्य तना रहने दें।इसके उपरांत 200 ग्राम सुपरफॉस्फेट + 20 ग्राम यूरिया + 10 ग्राम +10 किलो गोबर की पकी  हुई खाद,  झाड़ की छाया (दोपहर को जब सूर्य भगवान सिर के ऊपर हों तब) के बाहरी सीमा पर चारों ओर नाली बना कर, यह खाद दें -सादर

Monday 2 July 2018

मिर्च की पत्तियों में कुकड़ा

प्रश्न: मिर्च के पौधों की पत्तियाँ कुकड़ रही हैं, कृपया उपाय बतायें ? 
उत्तर: दोपहर बाद 80 डब्ल्यू.पी. सल्फर 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें  10 दिन के बाद 10 मिलीलीटर थायोक्लोप्रिड  15 लीटर पानी में घोलकर पौधों पर छिड़काव करें -सादर 💐💐

गोभी का बेहन कैसे पनपे

प्रश्न: जून के प्रथम सप्ताह में पत्ता गोभी का बेहन लगाया था आज लगभग 30 दिन के बाद भी बेहन का विकास नहीं हो पाया है, कृपया कारण और उपाय बतायें ?
उत्तर: अधिक तापमान के कारण गोभी का बेहन पनप नहीं पा रहा है, 35 डिग्री के नीचे जब तापमान हो तभी बेहन लगायें। अब बेहन दोबारा लगाना होगा - सादर,
💐💐

Sunday 1 July 2018

धान की नर्सरी में पोषण प्रबंधन

प्रश्न: धान की नर्सरी के कुछ पौधे पीले हो रहे है, कृपया उपाय बतायें ?
उत्तर: कृपया एन. पी.के. 19:19:19  का 2 प्रतिशत घोल का छिड़काव 
 धान के पौधों  की नर्सरी पर  करें - सादर

बैगन के पौधे में जड़ गलन का उपाय

प्रश्न: बैगन के पौधे की जड़ और  तने के बीच का हिस्सा गल रहा है  
कृपया नियंत्रण का उपाय बतायें ?  
उत्तर: कृपया ढाई (2.5) ग्राम कार्बनडाज़िम
प्रति लीटर पानी मे घोलकरपानी मे घोलकर

छिड़काव करें -सादर

कस्टम हायरिंग केंद्र की उपयोगिता

प्रश्न:कृपया कस्टम हायरिंग केंद्र की उपयोगिता के बारे में बतायें
उत्तर: कस्टम हायरिंग के रूप में शासन ने ऐसी व्यवस्था कृषक भाई बहनों हेतु की है जिसके माध्यम से सस्ते दर पर नवीनतम कृषोपयोगी यंत्र किराये पर लिये जा सकते हैं -सादर 💐💐

अनार के पौधे में कीट प्रकोप का नियंत्रण

प्रश्न: अनार के पौधों में कीट प्रकोप हो रहा है, नियंत्रण बताने की कृपा करें ?
उत्तर:अनार के पौधे में कॉकिड नामक कीट का आक्रमण है। इसे नियंत्रित करने के लिए कृपया ट्राईज़ोफॉस नामक दवा 1 मिलीलीटर को 1 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें ।
💐💐

अनार के फल में सड़न को बचाने का उपाय

प्रश्न: अनार का फल भीतर से सड़ रहा है कृपया उपाय बतायें ?
उत्तर: कीट का प्रकोप है इसके लिए 
 एक टंकी (15लीटर पानी में) में 15मिली मैलाथियान
50EC के साथ 300ग्राम गुड़ मिलाकर  छिड़काव करें।