Total Pageviews

Monday 27 August 2018

उड़द की बैगनी पत्तियाँ

प्रश्न: उड़द की पत्तियाँ बैंगिनी रंग की हो रही हैं। कृपया उपाय बतायें ?
उत्तर: मैनकोज़ैब+कार्बेन्डाज़िम मिश्रित दवा की 35 ग्राम मात्रा प्रति टंकी छिडकाव करें। प्रति एकड़ 15 से 20 टंकी दवा के घोल।का छिड़काव करें - सादर ।

Thursday 16 August 2018

उड़द में पीला मोज़ैक का नियंत्रण

प्रश्न:उड़द मे पीला मोजेक लगा है कृपया उपचार  बतायेें ?
उत्तर: थायोमैथाकज़ाम एवं लैमडासायहैलोथ्रिन मिश्रित दवा 5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोलें और प्रति एकड़ 200 लीटर घोल का छिड़काव करें जिससे सफेद मक्खी का नियंत्रण होगा जो पीला मोज़ैक फैलाती हैं।
पीला मोज़ैक, वायरस के कारण फैलता है इसे रोक पाना मुश्किल है अतः इसे फैलाने वाली सफेद मक्खी को नियंत्रित किया जाता है।
जिन पौधों में पीला मोज़ैक लग चुका है उन पौधों को जड़ से उखाड़ कर प्लास्टिक के बोरे में डाल कर , बोरे का मुँह बंद कर खेत से बाहर ला कर जला दें अथवा ज़मीन में दबा दें -सादर 💐💐

Sunday 12 August 2018

उडद की पत्तियों में छेद तथा पत्तियाँ उल्टी होने का नियंत्रण

प्रश्न: उड़द की पत्तियाँ उल्टी हो रही हैं तथा पत्तों में छेद भी हो रहे हैं, कृपया उपाय बताने का कष्ट करें ? 
उत्तर: इंडॉक्सकार्ब नामक कीटनाशक का छिड़काव 15 मिलीमीटर प्रति टंकी के हिसाब से करें जिससे कीट की समस्या का समाधान होगा एवं साथ ही कार्बेंडाज़िम तथा मैंकोज़ैब की मिश्रित फफूँदनाशक दवाई मिश्रण का 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से प्रयोग करें जिससे उसमें होने वाले रोग की समस्या का बचाव होगा।

Tuesday 7 August 2018

टमाटर के पौधे में मच्छर तथा रोग नियंत्रण

प्रश्न: टमाटर के पौधों की पत्तियाँ काली पड़ रही है तथा पत्तियों में छेद हो रहे हैं,  मच्छर भी दिख रहे हैं, कृपया उपाय बतायें ?
उत्तर: टमाटर के पौधों में लैम्डासायहैलोथ्रिन एवं थायमिथॉक्ज़ाम की मिश्रित दवा 5 मिलीलीटर प्रति टंकी की दर से प्रति एकड़ 15 से 20 टंकी दवा के घोल का छिड़काव करें लगभग 6 से 7 दिन बाद मैटालैक्सिल और मैंकोज़ैब की मिश्रित दवा 35 ग्राम प्रति टंकी पानी मे घोलकर, प्रति एकड़ 15 से 20 टंकी दवा के घोल का छिड़काव करें।

Saturday 4 August 2018

सोयाबीन की जड़ में सफेद इल्ली का नियंत्रण

प्रश्न: यह कीट सोयाबीन के पौधे की जड़ों को  काट रहा है  यह सफेद रंग का है, जड़ को नुकसान के कारण पौधे सूख रहे हैं। कृपया नियंत्रण का उपाय बताने का कष्ट करें ?
उत्तर: यह कीट, व्हाईट ग्रब (सफेद इल्ली) है जो जड़ों को काट रहा है जिसके कारण सोयाबीन के पौधे सूख रहे हैं। जैसे-जैसे वर्षा होगी तथा खेत में नमी बढ़ेगी वैसे-वैसे स्वतः सफेद इल्ली का नियंत्रण होगा। रासायनिक नियंत्रण के लिये फोरेट 10 जी, 6 किलोग्राम प्रति एकड़ का तब छिड़काव करें जब खेत में पर्याप्त नमी हो-सादर ।

बैंगन में इल्ली का नियंत्रण

प्रश्न:  बैंगन में  इल्ली का प्रकोप हो रहा है कृपया उपाय बतायें ? 
उत्तर: बैंगन में 4 मिली लीटर फ्लूबेडायमाईड दवा प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें-सादर।

Wednesday 1 August 2018

प्रश्न: उड़द के पत्तों में  जंग  के रंग के धब्बे आ रहे हैं कृपया उपाय बतायें ? 
उत्तर : मैटालैक्सिल + मैनकोज़ैब की संयुक्त दवा 2.5 ग्राम प्रति लीटर में घोलें।
इस प्रकार तैयार 200 लीटर घोल को प्रति एकड़ छिड़काव करें - सादर