Total Pageviews

Saturday 4 August 2018

सोयाबीन की जड़ में सफेद इल्ली का नियंत्रण

प्रश्न: यह कीट सोयाबीन के पौधे की जड़ों को  काट रहा है  यह सफेद रंग का है, जड़ को नुकसान के कारण पौधे सूख रहे हैं। कृपया नियंत्रण का उपाय बताने का कष्ट करें ?
उत्तर: यह कीट, व्हाईट ग्रब (सफेद इल्ली) है जो जड़ों को काट रहा है जिसके कारण सोयाबीन के पौधे सूख रहे हैं। जैसे-जैसे वर्षा होगी तथा खेत में नमी बढ़ेगी वैसे-वैसे स्वतः सफेद इल्ली का नियंत्रण होगा। रासायनिक नियंत्रण के लिये फोरेट 10 जी, 6 किलोग्राम प्रति एकड़ का तब छिड़काव करें जब खेत में पर्याप्त नमी हो-सादर ।

No comments:

Post a Comment