Total Pageviews

Tuesday, 12 November 2024

रबी फसलों हेतु खरपवारनाशक की अनुशंसायें

 रबी फसलों में खरपतवार के नियंत्रण हेतु अनुशंसित खरपतवारनाशक निम्नानुसार हैं:

क्र.

फसल का नाम

अंकुरण पूर्व उपयोग में आने वाले खरपतवारनाशक

अंकुरण पशचात् उपयोग में आने वाले खरपतवारनाशक

1.       

चना

पैन्डीमिथिलिन नामक खरपतवारनाशक को बोनी के  0 से 3 दिन उपरांत उपयोग करें. इस दवा की एक लीटर (1 लीटर) मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल कर [13 से 14 पम्प (पन्द्रह लीटर क्षमता का छिड़काव पम्प)] प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें .

टोपरामेज़ॉन नामक खरपतवारनाशक को बोनी के 30 दिन के उपरांत 15 मिलीलीटर मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल कर [13 से 14 पम्प (पन्द्रह लीटर क्षमता का छिड़काव पम्प)] प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें .

2.       

मसूर

पैन्डीमिथिलिन (बाकी जानकारी ऊपर की तरह).

टोपरामेज़ॉन (बाकी जानकारी ऊपर की तरह).

3.       

मटर

पैन्डीमिथिलिन (बाकी जानकारी ऊपर की तरह).

टोपरामेज़ॉन (बाकी जानकारी ऊपर की तरह).

4.       

गेहूँ

पैन्डीमिथिलिन (बाकी जानकारी ऊपर की तरह).

क्लोडिनोफॉप प्रोपाईल + मैट्सल्फ्युरॉन मिथाईल की संयुक्त खरपतवारनाशक दवा की 160 ग्राम मात्रा को  200 लीटर पानी में घोल कर [13 से 14 पम्प (पन्द्रह लीटर क्षमता का छिड़काव पम्प)] प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें.

5.       

सरसों

पैन्डीमिथिलिन (बाकी जानकारी ऊपर की तरह).

किसी भी खरपतवार के उपयोग की अनुशंसा अंकुरणपूर्व उपयोग की नहीं है.

 उपरोक्त अनुशंसायें डॉ. बृजेश कुमार तिवारी तथा डॉ. स्मिता सिंह मैडम की हैं.

सादर,

No comments:

Post a Comment