Total Pageviews

Thursday 16 August 2018

उड़द में पीला मोज़ैक का नियंत्रण

प्रश्न:उड़द मे पीला मोजेक लगा है कृपया उपचार  बतायेें ?
उत्तर: थायोमैथाकज़ाम एवं लैमडासायहैलोथ्रिन मिश्रित दवा 5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोलें और प्रति एकड़ 200 लीटर घोल का छिड़काव करें जिससे सफेद मक्खी का नियंत्रण होगा जो पीला मोज़ैक फैलाती हैं।
पीला मोज़ैक, वायरस के कारण फैलता है इसे रोक पाना मुश्किल है अतः इसे फैलाने वाली सफेद मक्खी को नियंत्रित किया जाता है।
जिन पौधों में पीला मोज़ैक लग चुका है उन पौधों को जड़ से उखाड़ कर प्लास्टिक के बोरे में डाल कर , बोरे का मुँह बंद कर खेत से बाहर ला कर जला दें अथवा ज़मीन में दबा दें -सादर 💐💐

No comments:

Post a Comment