Total Pageviews

Sunday, 12 August 2018

उडद की पत्तियों में छेद तथा पत्तियाँ उल्टी होने का नियंत्रण

प्रश्न: उड़द की पत्तियाँ उल्टी हो रही हैं तथा पत्तों में छेद भी हो रहे हैं, कृपया उपाय बताने का कष्ट करें ? 
उत्तर: इंडॉक्सकार्ब नामक कीटनाशक का छिड़काव 15 मिलीमीटर प्रति टंकी के हिसाब से करें जिससे कीट की समस्या का समाधान होगा एवं साथ ही कार्बेंडाज़िम तथा मैंकोज़ैब की मिश्रित फफूँदनाशक दवाई मिश्रण का 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से प्रयोग करें जिससे उसमें होने वाले रोग की समस्या का बचाव होगा।

No comments:

Post a Comment