Total Pageviews

Tuesday 10 July 2018

सोयाबीन के पीले पड़े पत्ते का उपचार

प्रश्न: सोयाबीन के पत्ते पीले पड़ रहे हैं कृपया
उपचार बतायें ?
उत्तर: यह क्लोरैसिस है सोयाबीन के पौधे में। थोड़ा सा इंतज़ार करें, वर्षा होने के साथ इस स्थिति में सुधार हो जायेगा यदि स्तिथि  में सुधार न दिखे तो सोयाबीन के पौधे में यदि ऊपर की नई पत्तियाँ पूरी तरह पीली पड़ रही हों तो 80 डब्ल्यू.पी. की 2.5 ग्राम से 3 ग्राम प्रति लीटर में घोल कर छिड़काव खेत में करें - सादर, डॉ. केवल सिंह बघेल सर की अनुशंसा 💐💐

No comments:

Post a Comment