Total Pageviews

Friday, 13 July 2018

सोयाबीन में पीला मोज़ैक के नियंत्रण का उपाय

प्रश्न: सोयाबीन के पौधों के पत्ते छींटदार पीले
हो रहे हैं कृपया पीला मोजैक को नियंत्रित करने का उपाय बतायेें ?
उत्तर: सोयाबीन के पौधे में, पीला मोज़ैक का संक्रमण दिख रहा है जो कि वायरस के कारण होता है।
इस रोग से प्रभावित पौधों को आहिस्ता से जड़ से उखाड़ कर प्लास्टिक के बोरे में मुँह बंद कर खेत से दूर ले कर ज़मीन में गाड़ दें।
खेत से प्रभावित पौधों को उखाड़ कर अलग करने के उपरांत, पीला मोज़ैक रोग को फैलाने वाले रसचूसक कीट को नियंत्रित करने हेतु सिस्टमिक कीटनाशी दवा जैसे थायोमैथाकज़ाम दवा 8 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी मे अथवा इमिडाक्लोप्रिड दवा 8-10 मिलीलीटर प्रति 15 लीटर पानी मे मिला कर छिड़काव करें।

No comments:

Post a Comment