Total Pageviews

Monday, 30 July 2018

प्रश्न:सोयाबीन की पत्तियाँ पीली छींटदार पीली पड़ रही हैं, कृपया उपाय बतायें ?

उत्तर:सोयाबीन के पौधे की पत्तियाँ छींटदार पीली पड़ रही हैं, यह पीला वेन मोज़ैक का संक्रमण है। जिन पौधों के पत्ते पीले पड़ रहे हैं उन्हें जड़ से उखाड़कर ज़मीन में दबा दें अथवा जड़ से उखड़े हुए पौधों को डी. ए. पी. की बोरी में रखकर, बोरी का मुँह बंद करके खेत से बाहर लाकर जला दें।
इसके उपरांत प्रति एकड़ थायोमैथाक्ज़ाम 8 ग्राम अथवा इमिडाक्लोप्रिड 8 मिलीलीटर प्रति टंकी पानी में घोलकर, प्रति एकड़ 15 से 20 टंकी दवा का छिड़काव करें।

No comments:

Post a Comment