Total Pageviews

Sunday, 29 July 2018

उड़द की पत्तियों में छेद का नियंत्रण


प्रश्न:  उड़द  की पत्तियों में छेद हो रहे हैं,कृपया  नियंत्रण का उपाय बतायें ?
उत्तर: थायोमैथाकज़ाम + लैमडा साईलथ्रिन की संयुक्त कीटनाशी दवा  5 मिली लीटर दवा प्रति टंकी पानी की दर से घोलें तथा प्रति एकड़ 15 से 20 पम्प घोल का छिड़काव सभी दलहन फसलों में छिडकाव कर सकते हैं। इस उपाय से कुछ सीमा तक पीला मोज़ैक फैलने में भी नियंत्रण होगा, इस रोग को फैलाने वाली सफेद मक्खी भी इस दवा से  नियंत्रित होगी।

No comments:

Post a Comment