Total Pageviews

Friday 27 July 2018

गेहूँ में खरपतवार नियंत्रण

गेहूँ की संकरी एवं चौड़ी पत्ती के खरपतवार का एक साथ नियन्त्रण करने के लिये क्या उपाय अपनायें ?
गेहूँ की संकरी एवं चौड़ी पत्ती के खरपतवार का एक साथ नियन्त्रण करने के हेतु सल्फोसल्फ्यूरॉन75 प्रतिशत + मैट्सल्फ्यूरॉन प्रतिशत की 40ग्राम मात्रा को 30 दिन पुरानी फसल पर600लीटर पानी में घोल कर छिड़कें. ध्यान रहे घोल छिड़कते समय खेत में नमी होना आवश्यक है. 

No comments:

Post a Comment